STORYMIRROR

Pradeep Kumar Panda

Inspirational

4  

Pradeep Kumar Panda

Inspirational

स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस

1 min
257

स्वतंत्रता दिवस का पावन अवसर है,

विजयी-विश्व का गान अमर है

देश-हित सबसे पहले है, बाकि सबका राग अलग है

आजादी के पावन अवसर पर, लाल किले पर तिरंगा फहराना है

श्रद्धांजलि अर्पण कर अमर ज्योति पर, देश के शहीदों को नमन करना है

देश के उज्ज्वल भविष्य की खातिर, अब बस आगे बढ़ना है

पूरे विश्व में भारत की शक्ति का, नया परचम फहराना है

अपने स्वार्थ को पीछे छोड़ककर, राष्ट्रहित के लिए लड़ना है

बात करे जो भेदभाव की, उसको सबक सिखाना है

स्वतंत्रता दिवस का पावन अवसर है, विजयी-विश्व का गान अमर है

देश-हित सबसे पहले है, बाकी सबका राग अलग है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational