STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

3  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

स्वतंत्रता हमारी धरोहर

स्वतंत्रता हमारी धरोहर

1 min
216

स्वतंत्रता हमारी बहुमूल्य धरोहर, इसे संभालकर रखना है,

स्वतंत्रता हमें बड़े लंबे संघर्ष के बाद मिली, इसे बनाए रखना है,

स्वतंत्रता हमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान स्वरूप मिली,

इसे बचाकर रखना है,

स्वतंत्रता हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के अनेक त्यागो के बाद मिली,

इसे दुश्मन की नजरों से बचाना है,

जिन्होंने गुलामी देखी, उन्हें परतंत्रता की बेड़ियों व उसकी दुश्वारियों का पता ,

अतः हमें अपनी आजादी को बनाए रखना है,

स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष हमने प्रवेश किया,

अनेक परेशानियों के बावजूद हम अपनी आजादी का भरपूर आनंद ले रहे है,

हमारा लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र, इसमें हम समस्त आजादी का आनंद ले रहे है,

हमारे देश में अनेकता के बावजूद एकता मौजूद, हमने अनेक मौकों पर इसे साबित भी किया है,

दोस्तों के लिए हमसे अच्छा कोई दोस्त नहीं, लेकिन दुश्मनों के लिए हमसे बुरा भी कोई नहीं है,

स्वतंत्रता हमारी बहुमूल्य धरोहर, इसे संभालकर रखना है,

स्वतंत्रता हमें बड़े लंबे संघर्ष के बाद मिली, इसे बनाए रखना है,



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational