STORYMIRROR

Madhu Vashishta

Inspirational

4  

Madhu Vashishta

Inspirational

हिंदी दिवस का शुभ दिन

हिंदी दिवस का शुभ दिन

1 min
444


हिंदी दिवस का शुभ दिन आया

गर्वित होकर मन मुस्काया

हिंदी में ही लिखें और बात करें हम अब यही बात है शान की

कहीं कभी भी हिंदी में बात करना अब नहीं बात अपमान की

हम हिंदी भाषी लोगों ने

हिंदी को कमतर तोला था

हालांकि पहला शब्द हमने हिंदी में ही बोला था

हिंदी में ही मां की लोरी ने हमारे कानों में अमृत घोला था

लेकिन कान्वेंट स्कूल से पढ़ने के बाद

अंग्रेजी को महिमा मंडित करके 

गर्व से अंग्रेजी को ही बोला था

हिंदी से मुख था जो मोड़ा

मानो पुरातन से नाता तोड़ा

लेकिन आज समय वह आया है

जब अपनी संस्कृति पर गर्व हमें हो आया है

हिंदी में ही देकर सरकारी परीक्षा आईएएस अफसर भी आय

ा है

हमारे ही संस्कार और संस्कृति को आज विदेशियों ने भी अपनाया है

रामायण, महाभारत, वेद, पुराण

इन पुस्तकों से लेकर ज्ञान

आज हमारे भारत ने विश्व गुरु बनने की और कदम बढ़ाया है         

चंद्रमा तक भी हमारी पहुंच हो गई

हिंदी भाषा का परचम लहराया

रामायण गीता का भाव सबको भाया

हिंदी ने सब पर कुछ ऐसा रंग चढ़ाया

मानो हम सबको खुद से ही मिलवाया

हिंदी हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है

आपसी प्रेम और भाईचारे की ओर मोड़ती है

आओ हिंदी को हम प्रणाम करें

हिंदी में रचना करें अपने देश की गौरव गाथाओं की

संसार में हिंदुस्तान का सबसे ऊंचा नाम करें।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational