हिंदी अपनी मातृभाषा
हिंदी अपनी मातृभाषा


धरती पर गिरते ही सबसे पहली पहचान थी हिंदी ,
मुख से निकला पहला शब्द था हिंदी में
" माँ " इसी से आगे बढ़ बोलना सीखा ,
हर पल सीखना और सिखाना सब हिंदी में ,
हमारे खून में हमारे रग रग में हिंदी ,
फिर हिंदी पर क्यूँ न हम गर्व करें ,
हिंदी अपनी मातृ भाषा हिंदी का सम्मान करें ,
हर पल जितना हो बस हिंदी का गुणगान करें ,
आनी चाहिए उतनी ही शर्म हमें हिंदी न आने पर ,
आती है जितनी अंग्रेजी न आने पर ,
हर भावनाओँ का सैलाब है हिंदी ,
हम सबकी बस जान है हिंदी ,
हमारे वतन की आन है हिंदी ,
हिंदुस्तान की शान है हिंदी ।।