STORYMIRROR

Manju Saraf

Others

3  

Manju Saraf

Others

सरसों के फूल

सरसों के फूल

1 min
171


(1)

देखो,

ऋतुराज बसन्त आया है,

सरसों के फूलों से,

धरा को महकाया है,

मन उपवन 

उल्लास छाया है 


(2)

कोयल कूके,

पंछी गाये,

सरसों के फूल,

धरा को सुनहरा रूप दे जाए,

मन बासंती छलका जाए,

ओढ़ पीली चुनर धरा मुस्कुराए ।।




Rate this content
Log in