STORYMIRROR

Navin Madheshiya

Inspirational

5.0  

Navin Madheshiya

Inspirational

हिन्द देश के वासी

हिन्द देश के वासी

1 min
297



मैं हिंद देश का वासी हूं 

मैं हिंद देश से आया हूं

 

मैं प्रेम सबसे करता हूं 

मैं प्रेम सिखाने आया हूं

 

नफ़रत बहुत फैल चुकी है

मैं नफ़रत मिटाने आया हूं


मैं हिंद देश का वासी हूं 

मैं हिंद देश से आया हूं

 

जहाँ बच्चों का है बचपना 

माँ की है ममता

 

पिता का है करुणापन

दादी का है भोलापन

 

मैं वहां से तुम्हारे लिए 

आशीष लेकर आया हूं


मैं हिंद देश का वासी हूं 

मैं हिंद देश से आया हूं

 

जहां धरती की है भीगी सुगंध 

गंगा जमुनी तहजीब जहाँ

 

जहां भारतीय सांस्कृतिक

मालाओं की 

बहती है रीत सदा

 

मैं उस पवित्र धरा की रज कण

तुम्हारे लिए लाया हूं


मैं हिंद देश का वासी हूं 

मैं हिंद देश से आया हूं


 



 






 



 



 






 



 



 










Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational