हिम्मत
हिम्मत
हिम्मत हो गर दिल में
कुछ भी किया जा सकता है
असंभव को भी पल में
संभव किया जा सकता है।
कठिनाई हो कितनी भी भारी
हिम्मत से करो उसका सामना
हिम्मत कभी न हारना
हर कठिनाई पर पार पाना।
जब हौसले हो बुलंद
और दिल में हो चाह
हिम्मत आ ही जाती
जीत मिल ही जाती।
