हौसला
हौसला
कदम कदम पर साथ निभाए,
हर मुश्किल को पार करवाए।
सबके मन में शक्ति जगाए,
विश्व में हर ओर प्रकाश फैलाए।
हमें आगे बढ़ने की शक्ति दिलाए
हर बाधा को हम पार कर जाएँ।
भय और डर को जड़ से मिटाए ,
इसीलिए वह हौसला है कहलाए।
सबको सही मार्ग हमेशा दिखाए,
ऊँचाइयों को बिना डरे पार कराए।
सब के दिलों को मजबूत बनाए,
मन में शक्ति हौसला दिलाए।
