हौसला
हौसला
जिंदगी को हंसकर
जीए जाते हैं
हर संघर्ष को
पार किये जाते हैं
जिंदगी की राहें
हैं बड़ी ऊंची नीची
इन राहों में अपनी
राह ढूंढ़ते जाते हैं।
माना की फूल नहीं मिले
कांटों से भी निभाये
चले जाते हैं
उड़ते परिंदों को
देखो कभी उड़ते हुए
हर मौसम को सहकर भी
खुश रहता है उन्मुक्त गगन में
पंछी की तरह हम भी
उम्मीद के पंख फैलाए जाते हैं