STORYMIRROR

D.N. Jha

Abstract Fantasy Inspirational

4  

D.N. Jha

Abstract Fantasy Inspirational

है यही मेरी आस*************

है यही मेरी आस*************

1 min
308

माॅं वागेश्वरी है यही मेरी आस।               

जो चले लेखनी और रचे इतिहास।

पूरा है विश्वास, छोड़ूंगा न प्रयास।

है यही मेरी आस, है यही मेरी आस।


पुस्तक हाथ सजे, वीणा साज सजे।

आसन हों कमल, और संग हों मराल।

मिले चरणों की धूल,मिटे मन की प्यास।

है यही मेरी आस, है यही मेरी आस।


माॅं वागेश्वरी, हों लेखनी में जो वास।

अमर हों ये रचना, रहे दिल के पास।

जीते जी ही रचूं या मरते दम हो प्रयास।

है यही मेरी आस, है यही मेरी आस।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract