है तमन्ना
है तमन्ना
है तमन्ना की पंछी बन जाऊं,
रहूं जमीं पर कभी आसमान बन जाऊं।
कोई लालच का जाल जकड़े न मुझे,
अपने परों के दम से ही बुलन्दियाँ छू जाऊँ।
है तमन्ना,
तिनका तिनका जोड़ कर अपना नीड़ बनाऊँ
भय का बाज न डरा सके मुझे,
संगी साथियों के संग गुनगुनाती ही जाऊँ
