STORYMIRROR

Mahima Jain

Inspirational

3  

Mahima Jain

Inspirational

हाँ मैं नारी हूँ

हाँ मैं नारी हूँ

1 min
250


मैं अबला हूँ मैं सबला भी हूँ           

मैं अनुलोम भी हूँ विलोम भी हूँ

मैं ममता की सुरत हूँ,

मोम की सी मुरत हूँ

रहे सब रोशन इसलिए खुद जल जाती हूँ

आये अगर ममता पर आंच,

तो काली सी भड़क जाती हूँ 

चट्टान सी अकड जाती हूँ,

राख करदे जो सब को ,

वो तेजाब बन जाती हूँ

मैं अनुलोम............

समर्पण का भाव हूँ

शीतलता दे वो पानी हूँ,

हर रं ग मैं मिल जाती हूँ,

हर आकर में ढ़ल जाती हूँ ,

आये अगर मेरे मान की बात,

फिर मैं दो धारी तलवार हूँ,

ज्वाला हूँ, अंगार हूँ, 

हिला न सके कोई मुझे वो फ़ौलाद हूँ। 

मैं अनुलोम..........

हाँ मैं नारी हूँ......


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational