हार
हार
हार से तू जीत कर
जीत का प्रयास कर
हार से तू हार कर
खुद को ना निराश कर।
हार को तू हौसलों पर
अपने ना सवार कर
हार से ही सिखकर
मंजिलों की ओर बढ़।
हार से ही जीतकर
मुश्किलों का सामना कर
हार को तू कुबूल कर
कामयाबी की ओर बढ़।
हार को तू ना कभी
अपने ऊपर हावी कर
हार ही जीत की शुरुआत है
इतना तू याद रख।
