STORYMIRROR

Kuhu jyoti Jain

Inspirational

4  

Kuhu jyoti Jain

Inspirational

हार नही सकती

हार नही सकती

1 min
157


निराशा से, तकलीफों से, दुःख से, असंतोष से,

अपनी कुंठाओं से मानवता हार नहीं सकती

प्रेम, स्नेह, आशा , सामर्थ्य, विश्वास, प्रयास

छोटे दुःख के बादल से चंचलता हार नही सकती

भागीरथ की संतान है हम गंगा को धरती पर ला दे

इस जहरीली हवा मे भी प्राणवायु हार नहीं सकती

अभी होगा पसोपेश मे कि क्या होगा जीवन कल

पर कल की चिंता से जीवटता हार नही सकती

चाहे शामों तक जाते जाते चीखने लगती हैं रातें

सुबह होते ही कूके बिना "कुहू" हार नहीं सकती।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational