हां मुझे इश्क़ है
हां मुझे इश्क़ है
उनके सामने आने पर
खुद का बेकाबू हो जाना भी इश्क़ है
उनसे बातें करना और उन्हीं की
बातों में खो जाना भी इश्क़ है।
उन्हें देखने के बहाने कॉलेज जाना,
और टीचर की नज़रों से छुप के
उन्हें देखना भी इश्क़ है।
उनसे दिल की बात का
इज़हार ना कर पाना,
और किसी को उसके
करीब ना देख पाना भी इश्क़ है।
हर वक़्त सिर्फ उनका जिक्र करना
और उनके सामने आने पर
एकदम से चुप हो जाना भी इश्क़ है
हां उनसे मुझे इश्क़ है।

