हाँ मैं प्यार करता हूं
हाँ मैं प्यार करता हूं


हाँ मैं प्यार करता हूं
हर उस लड़की से
जिसने कभी अपने
मां बाप का मान ना गिरने दिया हो
हाँ मैं प्यार करता हूं
हर उस औरत से
जिसने लाख मुश्किलों के बाद भी
कभी नही छोड़ा अपने पति का साथ
हाँ मैं प्यार करता हूं
हर उस बहन से
जिसने कभी किसी के सामने ना
झुकने दी हो अपने भाई की नजरें
हाँ मैं प्यार करता हूं
प्रकृति से, हवाओ से, घटाओं से,
बदलो से, झरनों से, सूर्य से, चांद तारों से
हाँ मैं प्यार करता हूं
उस अभागन से
जो लड़ती रही अपने हक के लिए
जमाने से और उसके बेबाक रिवाजों से
हाँ मैं प्यार करता हूं
नदियों से, बादलों से, पेड़ से,
पौधों से, हवा से, खुशबू से, रंगों से भवरों से
हाँ मैं प्यार करता हूं।