गुरु महिमा
गुरु महिमा
जीवन पथ आलोकित कर देते हैं
पूज्य गुरुजन जब ज्ञान देते हैं।
दूर उर का सब तम कर देते हैं
खत्म सारे भ्रम कर देते हैं
पूज्य गुरुजन जब ज्ञान देते हैं।
विघ्न-बाधाएं सब हर लेते हैं
पुत्रवत स्नेह - दुलार देते हैं
पूज्य गुरुजन जब ज्ञान देते हैं।
भवसागर से पार कर देते हैं
अनंत उपकार कर देते हैं
पूज्य गुरुजन जब ज्ञान देते हैं।
