STORYMIRROR

Garima Pant

Inspirational

3  

Garima Pant

Inspirational

गुरु की महिमा

गुरु की महिमा

1 min
261



गुरु ने हमको सिखाया

सही राह पर चलना है,

गुरुवर ने दिया है ज्ञान  

परोपकार,भाईचारा,मानवता,का,

जो राह हमें दिखायी,

वही हम औरों को दिखाये,

सच्चाई और सहानभूति को,

आगे हम और बढ़ाये,

गुरु की महिमा को,

कोई न समझ पाया,

कठिन डगर हो या काँटों वाली,

उस पर चलना सिखाया,


जीवन के हर मोड़ पर,

गुरु के आदर्श ज़रुरी है,

न हो गुरु जीवन में,

तो जीवन अँधियारा है

माना है जग ने भगवान से पहले

गुरु नाम तुम्हारा है,

जो राह दिखाई तुमने

उस पर चलते जाना है,

चाहे हो काँटों का सफ़र

हँसकर बढ़ते जाना है

हे गुरु तुम्हें शत शत नमन  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational