STORYMIRROR

Bhawana Raizada

Abstract

3  

Bhawana Raizada

Abstract

गठरी यारी की

गठरी यारी की

1 min
12.5K

संभाल कर रखी है

गठरी यारी की।

यादों में पतंग सी

गठरी यारी की।

मन प्रफुल्लित बेला सी

गठरी यारी की।

खट्टी मीठी नोकझोंक की

गठरी यारी की।

अपनी मस्ती की धुन में

गठरी यारी की।

निकल पड़ी रातों में

गठरी यारी की।

पुराने ख्वाबों को संजोती

गठरी यारी की।

एक बार फिर खोल लें

गठरी यारी की।

दिल के तार जोड़ मिलें

गठरी यारी की।



ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Abstract