STORYMIRROR

स्वराक्षी swrakshi स्वरा swra

Abstract Inspirational

3  

स्वराक्षी swrakshi स्वरा swra

Abstract Inspirational

गर्व मुझे मैं नारी हूँ

गर्व मुझे मैं नारी हूँ

1 min
278

हाँ गर्व मुझे मैं नारी हूँ

अन्नपूर्णा अवतारी हूँ

दानव दुष्ट दलन करने को

करती सिंह सवारी हूँ ।।


मैं प्रचण्ड वेग वायु की

मैं शक्ति तंत्र स्नायु की 

मैं विश्व व्यापी व्योम हूँ

मैं  सर्व शक्ति ॐ हूँ ।।


मैं सीता जैसी निर्मला

मैं धैर्य  जैसी उर्मिला

मैं शांत शकुंतला सी हूँ

मैं उर्वशी सी चंचला ।।


कभी लहलहाती धरा

कभी चहचहाती स्वरा ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract