STORYMIRROR

Aanchal Unnati

Tragedy

0.2  

Aanchal Unnati

Tragedy

गोश्त के टुकड़े

गोश्त के टुकड़े

1 min
442


हम सब किसी मीट शॉप में 

टंगे हुए गोश्त के टुकड़े हैं 

हलाल में झटके में इतर-बितर-

छितर-तितर लाल मास के रंगों में 

छपाछप डूबे हुए हैं 


रूक के देखते हैं तो अपने ही अंगों को

ना पहचानने पर मजबूर हुए जाते हैं

हलाल में झटके में इतर-बितर-

छितर-तितर हम सब ज़िंदा

गोश्त के टुकड़े हैं 


ख़रीददार आया है कोई 

उन गोश्त के टुकड़ों से 

जो अपने परिवार का पेट भरेगा 

लेकिन आसन पर बैठे उस कसाई के

कपड़ों का रंग ख़ूनी है और 

काट रहा है हलाल में झटके

में इतर बितर तितर छितर 

हम सब ज़िंदा गोश्त के टुकड़े हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy