STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

गलती से जीवन में बचते रहें

गलती से जीवन में बचते रहें

2 mins
369

आते अपने जीवन में हैं, अवसर अपार,

निर्णय लेने से पहले, करना होता विचार।

भावों में न बह जाएं हम, निर्णय लेते समय,

साथ सदा न्याय का, करें विरोध देखें अन्याय।

परिणति होती रही है बुरी ,हर ही बुरे काम की,

मिलती खुशी नेक काम से, और बदी देती गम 

निर्णय सही देगा सुफल, और गलत देगा गम,

गलती से जीवन में बचते, रहें आप और हम।


जग में जो भी है करना ,उसका नियोजन हैं करते,

बिन बाधा के होता है काम,फिर न हैं हम अटकते,

बिन नियोजन अनिश्चितता, में हैं हम सब भटकते।

प्रशिक्षण-स्वेद बचाता रण में,बहने वाला काफी लहू,

यह तथ्य तो आप और हम,अच्छी तरह हैं समझते।

गलती न हो-आएं न गम, करते रहें ऐसी कोशिश हम

सही निर्णय देगा सुफल , और गलत देगा गम,

गलती से जीवन में बचते, रहें आप और हम।


लालच कुछ हैं ललचाते, बाधाएं हमें हैं डराती,

अस्थाई बस हैं ये रोड़े ,स्मृत रखना है ये साथी।

दीये सम ही रखना है यह जगत रोशन सदा ही

दीप-जीवन में है जब तक भी , तेल और बाती।

करना हमको है संघर्ष जीवन की अंतिम सांस तक

संकल्प कमजोर करना नहीं,होवें हाल चाहे विषम।

निर्णय सही देगा सुफल, और गलत देगा गम।

गलती से जीवन में बचते, रहें आप और हम।


अन्याय को समूल मिटाकर,हम न्याय की ज्योति जलाएं,

आप जैसी सभी की प्रतिष्ठा,मान देकर खुद मान पाएं।

भ्रम और षड्यंत्र से रहें बचत,झांसे में हरगिज न आएं,

बड़े सयाने जगत के लोग होते,झूठ-सच को हैं ये मिलाएं।

जागृत रखें निज विवेक हम, और भ्रमित तो हो न जाएं,

भरोसा रखें खुद पर सदा ही,न शोषित न शोषक बनें हम।

निर्णय सही देगा सुफल, और गलत देगा गम,

गलती से जीवन में बचते, रहें आप और हम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational