STORYMIRROR

डॉ दिलीप बच्चानी

Inspirational

4  

डॉ दिलीप बच्चानी

Inspirational

गजल

गजल

1 min
47

शोर के भीतर सन्नाटे सुनना सीख रहा हूँ

उलझे उलझे धागों को बुनना सीख रहा हूँ। 


सांसों तक पर पहरा बैठाती दुनियादारी

खुद की खातिर खुद को चुनना सीख रहा हूँ। 


मै आपकी बातो को किस्सा कह दूँ कैसे

मैं खुद किस्सा कहना सुनना सीख रहा हूँ। 


दौड़ भाग कर सब कुछ करके देख लिया

धीरे धीरे अब कुछ रुकना सीख रहा हूँ। 


संबंधों का तानाबाना भरम का मायाजाल

जांच परख कर मिलना जुलना सीख रहा हूँ। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational