STORYMIRROR

डॉ दिलीप बच्चानी

Inspirational

4  

डॉ दिलीप बच्चानी

Inspirational

पानी

पानी

1 min
409


सबसे सर्वश्रेष्ठ पानी वो है

जिसे छूने मात्र से समस्त

पापों का नाश हो जाता है,

जिसे हम गंगाजल कहते है। 


सबसे स्वच्छ पानी वो है

जो किसी पहाड़ी झरने से

कल कल करता हुआ बहता है

और हमारी प्यास बुझाता है। 


सबसे मीठा पानी वो है जो

जेठ वैशाख की गर्मी में

प्याऊ पर पथिकों को पिला

उन्हें विश्राम प्रदान करता है। 


सबसे खारा पानी समुद्र का है

परंतु वो भी पावन जल है

क्योंकि वो भी वाष्प बनकर

हमें वर्षा प्रदान करता है। 


सबसे महंगा पानी वो है जो

मरुस्थल में हमारी माताएं बहने

बड़ी दूर से अपने मटके में भर

अपने घर पर लाती है। 


और सबसे अनमोल पानी वो है

जो भक्ति से ओतप्रोत हो

हरि चरणों में अश्रु के रूप में

आँखों से गिरता है। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational