STORYMIRROR

ABHISHEK SHUKLA

Inspirational

3  

ABHISHEK SHUKLA

Inspirational

गज़ल

गज़ल

1 min
801


परत में लिपटे हम बहुत अनजान लग रहे थे,

इक सिर्फ़ उनकी नज़रों में शहंशाह लग रहे थे!!


इन खुशी के आसूंओं ने पूरा बदन धो डाला,

बाद कहीं जाकर हम लायक़ इंसान लग रहे थे!!


चुपचाप एक कोने से भाँप रहे थे सब कुछ,

देखने में वो तो हूबहू मेरे भगवान लग रहे थे!!


सलीके से उठाकर बड़े तसल्ली से पढ़ा था,

हम बेचारे उसकी मस्जिद में क़ुरान लग रहे थे!!


और ये जवानी ने चार किताबें क्या पढ़ ली,

भरी महफ़िल में वो हमको बेकार लग रहे थे!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational