STORYMIRROR

Vimla Jain

Abstract Fantasy Others

3  

Vimla Jain

Abstract Fantasy Others

एलियन की खोज

एलियन की खोज

1 min
395

सोचा हम भी थोड़े कल्पना के घोड़े दौड़ा लेते हैं

 कहीं कुछ नई कल्पना मिल जाए तो आपको बता देते हैं

अभी तो हम एलियन को ढूंढने में लगे हुए हैं

 जब हमको एलियन मिल जाएगा तब हम आपको बताएंगे 

कौन से ग्रह का है वह प्राणी, कैसा दिखता कैसा रहता,

 यह सब हम आपको फोटो लेकर बताएंगे

तब तक हम कल्पना ही कर लेते हैं

 जैसे पिक्चर में दिखता एलियन वैसा ही मान लेते हैं

 वैसी ही उड़न तश्तरी उसका घर मान लेते हैं

 है एक काल्पनिक प्राणी यह हम मान लेते हैं

 जिसका शायद कोई अस्तित्व ही नहीं है

मगर तो भी गपशप में पिक्चर में

प्रतिलिपि के विषय में लिखने के विषय में भी आ ही जाता है

एलियन महाराज आप कहां हो जल्दी आ जाओ,

 हम आपको ढूंढ रहे हैं

 जो हमको मिल गए तो हम आपसे मिलने वाले पहले इंसान बन जाएंगे

 नहीं तो कोरी परिकल्पना से ही काम चला लेंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract