STORYMIRROR

Ajit Kumar Raut

Inspirational

4  

Ajit Kumar Raut

Inspirational

एकता

एकता

1 min
323



एक सूत्र में बंधते जायेंगे हम

एकता संदेश देते रहेंगे हम,


जनजन को जगाते जायेंगे हम

संगठित देश ही बनायेंगे हम।१।


आये बाधा विघ्न डटे ही करेंगे

कर्त्तव्य पर विचलित ना होगें,


बढते रहेंगे बढते ही रहेंगे

एकता का मंत्र फैलाते ही रहेंगे।२।


अहिंसा मंत्र होगी एकता हो प्रण

भक्ति से शक्ति होगी सेवा होगी प्रण,


निस्वार्थ भाव हो धर्म होगा प्राण 

सही मार्ग हो, एक

ता में समर्पण।३।


एकता शक्ति है एकता से उन्नति

एकता ही वैभव एकता प्रगति,


एकता मे सुरक्षा एकता में शक्ति

एकता में विजय एकता हो नीति।४।


सम्भव है सबकुछ एकता में

वैभवपूर्ण होगी सब एकता में,


शक्तिशाली देश होगी एकता में

उन्नतशील होगें इसी एकता में।५।


एकता में बंधते जायेंगे हम

एकता सन्देश देते रहेंगे हम,


जनजन को जगाते जायेंगे हम

संगठित देश ही बनायेंगे हम।६।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational