STORYMIRROR

Taj Mohammad

Romance Tragedy Action

4  

Taj Mohammad

Romance Tragedy Action

एक तू ही न मिली

एक तू ही न मिली

1 min
382

जाने किस देश को तुम हो चली गई।

मन मेरा ढूंढता है बस तुम्हें हर घड़ी।।1।।


वक्त कटता गया सब सही हो गया।

बस मेरी रूह को कुछ खुशी ना मिली।।2।।


कोशिशें तो बहुत हमने की हैं मगर।

सब मिला है मुझे एक तू ही ना मिली।।3।।


सब हासिल किया बस तुझे छोड़कर।

इसलिए हर घड़ी कुछ कमी सी खली।।4।।


खो गया मैं वहां जहां तुम थी मिली।

तुझको एहसास है क्या तेरी दिल्लगी।।5।।


मानो ऐसा लगा वक्त सा थम गया।

भीड़ में जब मुझको तेरी सूरत दिखी।।6।।


देखता हूं जहां कुछ फिकर से वहां।

जिंदगी थी मुझे जिस जगह पे मिली।।7।।


धीरे धीरे ख्वाबों का सिलसिला टूटा।

भ्रम सा हुआ नींद से आंख जो खुली।।8।।


जिस जगह पे गया वो वजह भी गई।

जिस वजह से मुझे कभी तुम थी मिली।।9।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance