एक सफर में मैं और तुम
एक सफर में मैं और तुम
एक सफर में मैं और तुम
खूब मुस्कुराएं खूब रोएं-गाएं
खूब चिल्लाए ख़ूब तुम्हें पाएं
अपनी सफ़र को रंगीन बनाये
तुम ख़ूब परीक्षा लेना जिंदगी
हम उनकी उत्तर पुस्तिका
बन जाएं
समाज के प्रश्न पत्रों को वह
चुटकियों में हल कर जाएं
मोहब्बत के इस सफर में
रेल का इंजन हम बन जाए
मेरे कोच बन तुम ख़ूब शर्माना
एक सफर में मैं और तुम
खूब मुस्कुराएं खूब रोएं-गाएं
समाज के पटरियों पर,
धड़ाधड़ हम निकल जाएं
मेरी जिंदगी तुम बन जाओ
एक सफर में मैं और तुम
खूब मुस्कुराएं खूब रोएं-गाएं
