STORYMIRROR

अमित प्रेमशंकर

Inspirational

3  

अमित प्रेमशंकर

Inspirational

एक पल व्यर्थ ना जाएगा

एक पल व्यर्थ ना जाएगा

1 min
142


लहूलुहान हुआ धरती

न आँसू कोई बहाएगा।

दुष्टों से अब बदला लेने

बच्चा-बच्चा जाएगा।।


कर देंगे विध्वंस उसे अब

ऐसे बाज ना आएगा।

बहुत समय गवाएं हमने

अब एक पल व्यर्थ न जाएगा।।


चलो हमारे साथ सभी

कोई खाली हाथ ना आएगा।

एक के बदले सौ-सौ मुंडी

साथ में अपने लाएगा।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational