एक लत
एक लत
तेरी एक लत ने तेरी दुनिया तबाह कर दी
देख आज तेरे ही अपनो की जानें गईं
सोच क्या मंजर होगा
जब तेरे दोनो फफड़ों का अंत होगा
क्या जी लेगा उनके बगैर
तेरे अपने भी न रह पाएंगे तेरे बगैर
बस करदे अब तो, पीना छोड़ दे अब तो
क्या रखा है इनमें,
या जीना छोड़ दे अब तो
फैसला तेरा होगा
तुझे जीना है या पीना है
साथ रहना है या दूर होना है ?

