Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Raj Aryan

Abstract

3  

Raj Aryan

Abstract

एक चमत्कार

एक चमत्कार

1 min
270


एक चमत्कार , 

कभी लगती थी हमें फटकार , 

वही था हमारा वरदान। 

वो था हमारा गीता , 

और कोई नहीं, वो है हमारा पिता।


उसने हमें डांटा , 

कभी चुभता था जैसे कोई कांटा । 

उसने मुस्कुराहट नहीं दी , 

क्योंकि उसे नहीं बनानी था हमारी जिंदगी फीकी।


व्यस्त रहता था काम में , 

हम चाहते थे की वो प्यार दें।

गलती से उठा देता था वो लाफा ,

और कोई नहीं वो हैं हमारे प्यारे से पापा । 


आज तुम्हारी जिंदगी खुशियों से भरी है, 

क्योंकि वो तुम्हारे पापा की छड़ी है । 

दिल की बात मूँह पर लाओ , 

पापा को देख कर मुस्कुराओ। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract