STORYMIRROR

विजय बागची

Abstract

3  

विजय बागची

Abstract

एक बचपन था कल बुढ़ापा आज जवानी

एक बचपन था कल बुढ़ापा आज जवानी

1 min
518

बस चंद तस्वीरों की मेरी कहानी,

इक बचपन था, कल बुढ़ापा, आज जवानी,


हाँ, याद है मुझे मैंने भी की थी मनमानी,

वो बचपन ही था जो छिप जाता था,


चाहे कितनी भी हो शैतानी,

ना कोई सीमा ही होती,


ना कम होती हरकतें बचकानी,

अब छूट गयी मनमानी,


और छूट गयी शैतानी,

वो राजा रानी की कहानी,


बस यादों में जानी पहचानी,

बस चंद तस्वीरों की मेरी कहानी,


इक बचपन था, कल बुढ़ापा, आज जवानी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract