दरियादिल सहायक
दरियादिल सहायक
बहुत खुश हूं मैं यही पैगाम करता हूं
लाॅकडाउन खुला राहत मिली
सम्मान करता हूं
मां बाप के आर्शीवाद सहित
जिन्होंने मुसीबत में थामा मेरा हाथ
आज वही हाथ जोड़ मैं उनको
सादर प्रणाम करता हूं
बहुत खुश हूं मैं यही पैगाम करता हूं
ए ईश्वर मेरे आका कभी दिल ना दुखाना
ले परीक्षा इनकी कभी तो मुझे बताना
इनका आभार है मुझपर ये तो महान हैं
मैं जानता हूं ये मेरा इम्तिहान है
बिनती करूं तुमसे दरियादिले भगवान
मदद ए प्यार दे जो सब को
सहायता जो अपार दें सबको
उनके लिए मेरे ईश्वर ना बनना कभी हैवान।
