STORYMIRROR

Sujata Kale

Inspirational

2  

Sujata Kale

Inspirational

दोस्ती

दोस्ती

1 min
146


हम बन जाते है दोस्त, दोस्त

बढ़ाते है दोस्ती अपनी। 

एक दूजे से मिलकर करेंगे ,

पर्यावरण की रक्षा कितनी। 


हम न छीनेंगे घर तुम्हारा ,

तुम भी तो दोस्ती आजमाना। 

मिल बाँटकर खाएंगे हम, 

जो कुछ पाएंगे रोजाना। 


आज तुमने पनाह जो दी है, 

उसको कैसे मैं भूलूंगी। 

लोग खामख्वाह डरते हैं, 

एहसान हमेशा मानूंगी। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational