STORYMIRROR

Manoranjan Tiwari

Inspirational

3  

Manoranjan Tiwari

Inspirational

दोस्त जीवन के पुरस्कार होते हैं

दोस्त जीवन के पुरस्कार होते हैं

1 min
567


पता नहीं,

आपको यकीन हो कि नहीं,

पर कुछ दोस्त सचमुच,

जीवन की सबसे बड़ी ताकत होते हैं,

जीवन में खुशियाँ उनसे होतीं हैं,

या हर खुशी में वो शामिल होते हैंI


वो जब जीवन में होते हैं तो,

जीवन में उमंग, उत्साह, कुछ करने का ज़ज्बा

और हिम्मत रहती है;

दोस्त, जीवन के पुरस्कार होते हैं;

जो हमें हमारे कर्मों, सद्गुणों से प्राप्त होते हैं

और उनको पाना जीवन को उत्साह से भर देता हैI


दोस्त जब जीवन में हो तो हर तरफ बहार होती है,

और वो ना हो तो सब खत्म सा हो जाता है,

जीवन में निराशा और उदासी के बदल छा जाते हैं,

मन हर वक्त उसे ढूँढता है, 

खुशी में भी और गम में भी,

दुख में भी और सुख में भी,

निराशा में भी और उदासी में भी,

और ग़र उससे सम्पर्क करना सम्भव ना हो,

तो फिर जीवन मशीनों की तरह खट-पट करते चलता तो है,

पर जीवन का एहसास खत्म हो जाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational