STORYMIRROR

Dr Rajmati Pokharna surana

Inspirational

4  

Dr Rajmati Pokharna surana

Inspirational

दोहा गज़ल

दोहा गज़ल

1 min
248


मानव जन्म सफल हुआ, कर सेवा पर पीर ।

प्रीत करो इंसान से, बदले तब तकदीर।।


गुजरते नही वक्त पल,अपनों के वार से,

अपने ही छलते रहें, मन हुआ तब अधीर। ।


सत कर्म करो जगत में ,मिले करनी का फल ।

कष्ट देख मत रोइये, रखिये मन में धीर। ।


भला करे जो सभी का, करें मान सम्मान।

मिलजुल कर सदा रहें, बरसता नहीं नीर। ।


होते वह बर्बाद ही, रखते हर दम मान,

सरलता का वास जहाँ ,चले सुखद समीर।।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational