STORYMIRROR

अमित प्रेमशंकर

Abstract

4  

अमित प्रेमशंकर

Abstract

दो फुट की चटाई

दो फुट की चटाई

2 mins
416

नई पलंग पर मैं सोऊंगा

लड़ता था कभी यह कह के

नहीं मैं खाना खाऊंगा

मैं रूठ जाता था यह कह के


कहां लड़कपन छूट गई

जाने कब कैसे बड़े हुए

बीत चुके हैं कई बरस

हां तकियों से अब लड़े हुए।


क्या मम्मी, क्या पता

तुम्हें मैं कब कब एका होता हूँ।

दो फुट की चटाई में,

मैं कैसे सिमटकर सोता हूँ।।


नहीं मैं कपड़े धोऊंगा

ना खाना कभी बनाऊंगा

आज तो ठंडी बहुत है पापा

बारह बजे नहाऊंगा


कहते थे नालायक मुझे तो

मन ही मन में रोता था

नहीं रहे अब वो दिन जब मैं

आठ बजे तक सोता था।


देख ले आ के बाबुजी

अब खुद ही कपड़े धोता हूँ।

दो फुट की चटाई में

मैं कैसे सिमटकर सोता हूँ।।


आठ-दस का कमरा है

कमरे में ही एक मोरी है

चार-छः का एक चादर

सुती की बिल्कुल कोरी है


दिक्कत ना हो दूसरे को

हां ये भी ध्यान ज़रूरी है

पैर नहीं फ़ैला सकता

ये भी कैसी मजबूरी है।


कहते थे ना पापा तुम,

मैं पैर चढ़ा कर सोता हूँ।

अब दो फुट की चटाई में

मैं कैसे सिमटकर सोता हूँ


कर दिया बेगाना मुझको

घर की जिम्मेदारी ने

जो देखा ना, दिखलाया

इस पेट की दुनियादारी ने

मेरी मेहनताना से बस


इतनी सी एक आशा है

हंसी ख़ुशी परिवार रहे

हां यही मेरी अभिलाषा है


इसी आस से घर का बोझा

अपने सर पर ढोता हूँ।

दो फुट की चटाई में

मैं कैसे सिमटकर सोता हूं।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract