STORYMIRROR

Rinkee sinha

Romance

3  

Rinkee sinha

Romance

दिलचस्प है दिल का सफर

दिलचस्प है दिल का सफर

1 min
262


दिलचस्प है

दिल का सफर

हर मानव का

जन्म से ही

आरम्भ होता है

दिल का सफर,


बिल्कुल रास्तों

की तरह

सीधे- सपाट से

कहीं टेढ़े-मेढे

कहीं घुमावदार

उबड़-खाबड़ तो

कहीं गड्ढों सा

प्रतीत होता है

दिलचस्प है

दिल का सफर।


कभी अनजान, 

बेजुबान,

अनकही मंजिल पर,

कभी उदासी का

आलम तो

कभी खुशी की लहर

मिलते हैं दिल के

सफ़र पर,

दिलचस्प है

दिल का सफर।


जब लोग पूछते हैं

हाल दिल का,

बयां करती हूं

अपने दिल

का सफर,

दिलचस्प है

दिल का सफर।

प्यार दुलार

डांट- फटकार

जो मिला

वो हाल बयां

करती हूं दिल का

दिलचस्प है

दिल का सफर।


कभी इश्क की राह

पर सालों चले

कभी रंजिश के

आग में

वर्षों जले,

घूमना-फिरना

प्यार करना,

लड़ना-झगड़ना

सब मिले

दिल के

सफ़र पर,

दिलचस्प है

दिल का सफर।


इस दिल की

खातिर

दिल को जलाया

इस दिल के

खातिर

स्वाभिमान भी

जलाया,

ठोकरें खाई

तमाम

खुशियां को

ताक पर रख दिया,

रुलाया हंसाया

ये दिल का

सफ़र,

दिलचस्प है

दिल का सफर।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance