STORYMIRROR

कॉमरेड आर्य

Classics

3  

कॉमरेड आर्य

Classics

दिल तोड़ना अच्छा नहीं..

दिल तोड़ना अच्छा नहीं..

1 min
284

दिल बहलाने के लिए, दिल तोड़ना अच्छा नहीं,

हथेली में पूनम का चांद दिखाना, अच्छा नहीं.

डरती हैं कुछ नाजुक आंखें नज़ारे देखने से,

ख़्वाब झूठे दिखाकर, खिलखिलाना अच्छा नहीं !


ये तो मेरा दिल था, तेरे सितम सब झेल गया,

अब इस दिलजले को और जलाना अच्छा नहीं!

माना, कि दिल्लगी करने की तुम्हारी आदत है,

पर यूं मुफ़्फ़लिसों पर कहर ढाना अच्छा नहीं !


इक सूरत के चक्कर में, घनचक्कर बन गए,

उसपे अदाओं की बिजली गिराना अच्छा नहीं !

बस इक ठोकर से, बिखर गई है उम्मीदें सारी,

फिर किसी को ठोकरों में लाना अच्छा नहीं !


गर्दिश में हो सितारे, तभी होता है प्यार..

अभी जाके समझ में आया है, अच्छा नहीं

बड़ी मुश्किल से मिली है, ज़िंदगी यारों,

इसे कतरों-कतरों में जीना, अच्छा नहीं !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics