STORYMIRROR

Shraddhaben Kantilal Parmar

Romance

4  

Shraddhaben Kantilal Parmar

Romance

दिल की दहलीज

दिल की दहलीज

1 min
295

दिल की दहलीज पर कदम रख तुमने

प्यार भरे रंग उड़ने लगे जिंदगी में

दिल में प्यार का एहसास हुआ

पूरी दुनिया फूल सी महकने लगी

आसमान से गिरे सितारे मेरी दामन में समाने लगे।

चेहरे पे मुस्कान छाने लगे

खुली आंखों से सपने बूंद ने लगी हूं।

प्यार भरा पैगाम तेरे नाम लिखने लगी हूं

तेरा साथ उम्रभर तेरे इश्क़ में कैद होना है

कुछ नहीं दे सको तो कोई बात नहीं

बस मेरा हाथ थामे हर घड़ी साथ रहना तुम।

झुमके या कोठी कुछ नहीं चाहिए

बस अपने हाथों से प्यार भरा एक निवाला खिला देना।

जब कभी नींद न आए मुझे

तो थपकी देकर सुला देना मुझे।

बेशुमार इश्क़ करने मुझे मेरी परवाह करना

प्यार से मुझे वार देना 

तेरे नाम मै अपनी जिंदगी लिख दूंगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance