दिल की डायरी
दिल की डायरी
दिल की डायरी में तुम्हारा
नाम कुछ इस तरह से
लिख चुका है कि
आमरण वह मिट नहीं सकता
जो छप चुका है वो छुप
नहीं सकता इसमें केवल
और केवल कोई और
इसकी जगह रह नहीं सकता
जो छप चुका है
वो छिप नहीं सकता
तुम्हारा नाम कभी मिट नहीं सकता।

