STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Abstract

4  

Kawaljeet GILL

Abstract

दिल की बातें

दिल की बातें

2 mins
440

हर बेटी के भाग्य में पिता तो होता है,

लेकिन हर पिता के भाग्य में बेटी नही होती,

खुशनसीब होते है वो घर आंगन

जहाँ बेटी का जन्म होता है,

साक्षात लक्ष्मी पधारती है उस अंगना में,

बेटियो से नफरत ना करो

बेटियो से भी घर आंगन में रोशनी होती है...


एक वो भी ज़माना था सतयुग का

जब माँ बाप के लिये बेटे

अपनी जान तक वार दिया करते थे,

श्रवण कुमार ने अपने माता पिता को

यात्रा ही नही करवाई

उनके लिए दोनों वक्त का खाना बनाया

और खिलाया भी,

अपने अंधे माँ बाप की सेवा की

और

आज कल....

श्रवण कुमार ढूंढने पर भी नही मिलते...

आज कल के बेटो ने तो

बेशर्मी की हद पार कर दी है

कल कल की आयी हुई

बीवी के लिए माँ बाप को

उनके ही घर से बाहर निकाल देते है

या वृद्धाश्रम भेज देते है...


प्यार की मूरत होती है औरत

भोली सी सूरत होती है औरत,

क़द्र इसकी क्यों

करते नहीं यह दुनिया वाले

हर पल क्यों इसको बदनाम

करते है दुनिया वाले,

क्यों भूल जाते है की यह है जननी इनकी,

ग़ोद में इनकी है इनका बचपन बीता

हाथो में इनकी है बंधी राखी इनकी,

जो उम्र भर बन कर चले जीवन संगिनी

जो बेटी बनकर इनकी ग़ोद में है खेलती,

उसको अगर न तुम मान दोगे

तो कहाँ से तुम सम्मान पाओगे,

थोड़ी सी इज़्ज़त से जो देखोगे इनको तो

खुद की नज़रो में न गिरोगे,

थोड़ी सी सोच तुम बदल कर तो देखो अपनी

इनकी झोली में जो खुशियाँ भरोगे

तो खुद भी सुकून से तुम सो सकोगे

इनको अगर इज्जत तो

अपने लिए भी इज्जत कमाओगे..


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract