दिल की बात
दिल की बात
कह दो दिल की वो बात
जिसे सबसे छुपा रखा है
लहरों की तरह बह जाने दो अपने अरमानो को
किसी का साथ हो न हो जिन्दगी थमती नहीं
आप ठहरने की गुस्ताखी क्यों कर
उसकी तौहीन कर रहे हैं
माना उनकी कमी कोई न पूरी कर सकेगा
पर आगे बढ़ के देखिये जरा
खुशियां बाहें फैलाये
आपका इंतजार करते मिलेंगी।
