रिश्ते
रिश्ते
खूबसूरत होते हैं
अनमोल होते हैं
पर हमेशा के लिए नहीं होते ,
हर रिश्ते की अपनी अहमियत है
हर रिश्ते की वजह है
पर उसकी एक तय उम्र भी है
एक वक्त के बाद ये रिश्ते
हमारी ज़िंदगियों में
कहीं दफ़न हो जाते हैं
फिर शायद चाह कर भी
हम उसे उभार नहीं पाते
या यूँ कहूं कि
हमारा बेवजह का गुरुर
हमें रोक देता है
इसलिए जब तक हैं
तब तक शिद्दत से निभाएँ
और हमेशा खुश रहें |
