STORYMIRROR

Srijan Verma

Others

3  

Srijan Verma

Others

अंश

अंश

1 min
277

तू मेरा अंश नहीं 

पर मेरी हर आहात पर हरकत करता है तू 


खून का रिश्ता नहीं हमारा 

फिर भी एक अनोखे बंधन का एहसास है 


तेरी खिलखिलाती हँसी 

दिन भर की थकन भुला देती है 


तेरे साथ बच्चे बन जाते हैं हम भी 

दुनियां जैसे भुला ही देते हैं 


तेरी माँ न सही 

पर माँ बनने का एहसास दिलाया तूने 


शायद कुछ समय बाद याद भी न रहूँ 

पर अभी के पल ज़न्दगी का आहम हिस्सा बन चुके हैं 


यूँ ही खुश रहे हमेशा तू 

इसी दुआ में हाथ उठेंगे हमारे 


तू मेरा अंश नहीं 

पर मेरी हर आहट पर हरकत करता है तू


Rate this content
Log in