आगे बढ़ने की होढ़
आगे बढ़ने की होढ़


आगे बढ़ने की होढ़ इस कदर है कि
सच्चाई का डंका बजाने वाले ही
सही ग़लत से परे हो जाते हैं
सफलता की शाबाशी सबको भाती है
पर मेहनत और लगन कुछ ही कि होती है
माना कि एक नया सुझाव उन्नति की नीव होता है
पर यक़ीन मानिए वही सब कुछ नहीं
हर सफल योजना के पीछे कई लोग कि
कड़ी मेहनत और लगन होती है
काश कि कोई ज़रिया हो कि अपनी ये बात
सभी तक पहुंचा सकूँ
ताकि उनकी मेहनत को पहचान मिल सके
जो हक़ीकत में इसका अधिकार रखते हैं