दिल के कोने से
दिल के कोने से
धीरे से कुछ आवाज़ आई,
मैनें देखा लेकिन कोई था नहीं,
थोड़ी देर बाद फिर से आवाज़ आई,
मैनें फिर से देखा पर कोई नहीं था,
मन डरने लगा, दिल मचलने लगा,
समझ ना आये क्या करूँ??
फिर से आवाज़ सुनाई दी और,
ये आवाज़ मेरे दिल के कोने से आ रही थी।
