दिल के कोने में तुम रहती हो
दिल के कोने में तुम रहती हो
जीवन के हर पहलू में वो हमेशा साथ मेरे रहती है,
मुझसे दूर है फिर भी हमेशा मेरे पास वो रहती है,
दूध भरी कटोरी हो या हो काजल का काला टीका,
सब मिला जीवन में पर माँ तेरे बिना सब है फीका,
जितनी बार भी आईने में खुद कि छवि देखी मैंने,
उस छवि में हमेशा तेरा चेहरा ही मुझे नजर आया है,
याद नहीं मुझे कब तेरी उंगली थामकर चली थी मैं,
पर आज भी राहों में मुझे चलना तूने ही सिखाया है,
जीवन की हर पगडंडियों पर तुम साथ मेरे चलती हो,
सबसे दूर किस दुनिया में हो तुम जाने कहाँ बसी हो,
दूर हो मुझसे पर दिल के किसी कोने में तुम रहती हो I
