STORYMIRROR

Indu Kothari

Classics

4  

Indu Kothari

Classics

दीपावली

दीपावली

1 min
606

 ईश्वर इस दिवाली तुम दिलों में

 दीप एक दया का भी जला देना

 निष्कपट हों दिल छल छद्म से

 स्तम्भ विद्वेष का भी हिला देना

 

 तेल सद्भावना का, तू डाल देना

 हृदय में वतन परस्ती पाल देना

 हो रोशन धरा का हर एक कोना

दुखियारा जगत में कोई रहे ना

 

दूर हमसे जो हुए अपने हमारे

बच्चे हैं उनके अब ,तेरे सहारे

एक दीप अपनी कृपा का उन

गमगीन दिलों में तू जला देना


मुरझाये हैं जो चेहरे भरी भूख से

हुए हैं व्यथित जो कड़ी धूप से

उनके दहकते हृदय पुष्प को तुम

खिला चमन को फिर चूम लेना


आज हर शाख पर, बैठे हैं उल्लू

उनसे हर मासूम को तुम बचाना  

उजड़े गुलशन को फिर से सजाना


 पाषाण बनते पथराये ये लोचन

अपनी कृपा दृष्टि से तुम गलाना

इस दिवाली अज्ञान का तम चीर 

ज्ञान का एक दीप तुम भी जलाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics